Petrol-Diesel Price: तेल की बढ़ती कीमतों पर Subramanian Swamy ने Modi सरकार को घेरा | वनइंडिया हिंदी

2021-02-19 342

The voice of people is rarely clear and loud. But sometimes it is. On petrol and diesel price rise, there is unanimity in the public [minus vendors& iphone chors and fake ID tweeples] that the rise is exploitative. Hence government must stoop to conquer--Withdraw the levies: Subramanian Swamy tweet

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. ऐसे में इससे आम से लेकर खास लोगों तक को परेशानी हो रही है. जिसके कारण अब सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इन सवालों को अब और मजबूत किया है बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने. जिन्होंने पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि इस मुद्दे पर जनता की राय एक है कि कीमतों में बढ़ोतरी शोषण करने वाला है.

#PetrolDieselPrice #SubramanianSwamy #OneindiaHindi

Videos similaires